• December 29, 2025

सफाई कर्मियों के साथ मारपीट,तीन पर जानलेवा हमले

 सफाई कर्मियों के साथ मारपीट,तीन पर जानलेवा हमले

जिले में नगर पालिका में तैनात दो सफाई कर्मियों ने वार्ड मेंबर के पति व अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि मारपीट में सफाई कर्मी एक सुपरवाइजर और एक महिला सफाई कर्मी घायल हुई है। महिला सफाई कर्मी बेबी बुधवार को नई सराय वार्ड संख्या छह में सफाई कर रही थी, तभी उनके साथ वार्ड मेंबर के पति सहित कुछ लोग मारपीट करने लगे। उनके सुपरवाइजर बचाने आए तो लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। मारपीट में दोनों सफाई कर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। सफाई कर्मियों के साथ हुई मारपीट से गुस्साये सफाईकर्मियों ने सदर कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है।

सदर कोतवाली में दिए गए शिकायत पत्र में बताया गया है कि पनबड़िया निवासी बेबी सफाईकर्मी है। वह रोज की तरह नई सराय वार्ड संख्या छह में सफाई करने गई थी। तभी वार्ड मेंबर नजराना उर्फ नाजरीन का पति रफीक समेत शेखुद्दीन, उवैद व जुनैद पुत्र हनीफ ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। मारपीट की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे लोटनपुरा के रहने वाले सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर सिद्धार्थ के साथ भी उन्होंने मारपीट कर दी। मारपीट में सिद्धार्थ व बेबी के गम्भीर चोटें भी आईं। मारपीट के बाद सभी सफाई कर्मियों में आक्रोश देखने को मिला और सफाई कर्मचारियों ने सदर कोतवाली पहुंचकर हंगामा करते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। सदर कोतवाल विजेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल सभी सफाई कर्मचारियों को समझा दिया गया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *