• October 14, 2025

बढ़ रही चोरियों से खफा व्यापारियों ने किया जाखल बंद

 बढ़ रही चोरियों से खफा व्यापारियों ने किया जाखल बंद

फतेहाबाद, 7 जुलाई । जिले के जाखल क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से खफा व्यापारियों ने रविवार को पूरा बाजार बंद रखा। शहर की अधिकतर दुकानों के शट्टर बंद नजर आए। बता दें कि पिछले डेढ़ महीने से जाखल में चोरी की वारदातें बेतहाशा बढ़ गई हैं। इनमें वाहन चोरी की वारदातें ज्यादा हो रही हैं। पुलिस मामले दर्ज कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है, जिससे लोगों में काफी रोष है। नतीजा यह रहा कि रविवार सुबह से ही जाखल के बाजार नहीं खुले।

रविवार को प्रदर्शन के दौरान दुकानदारों ने कहा कि गत दिनों शहर में चोरी की कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं, लेकिन किसी भी मामले में चोरों का कोई सुराग नहीं लगा हैं। पुलिस की इस नाकामी से शहरवासियों में काफी रोष है। चोरी की घटना को अंजाम देकर अपराधी बड़े आराम से सुरक्षित भाग निकल रहे हैं। हालांकि घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर जरूर पहुंचती है लेकिन धरातल पर न तो अपराधी पुलिस की पकड़ में आ रहे हैं और न ही चोरी की घटनाओं पर रोक लग पा रहा है। पीडि़त लोगों के अनुसार शहर में कई ऐसे भीड़-भाड़ वाले स्थान हैं, जहां सुरक्षा के लिए कोई बंदोस्त नहीं है।

इन बढ़ रहीं चोरी की घटनाओं को लेकर आज व्यापारियों को कारोबार करना मुश्किल हो गया हैं। चोरी की लगातार हो रहीं वारदातों से शहर के लोग भयभीत हैं। शहर के लोग इन दिनों पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अपराधी लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं, जबकि पुलिस चोरों तक पहुंचने में विफल रही हैं। रविवार को व्यापारी वर्ग ने एकजुट होकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर, आज अपनी दुकानें बंद कर रोष जताया है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस इस संबंध में ठोस कदम उठाएं। गत दिनों में हुईं चोरियों के आरोपियों को जेल की सलाखों में भेजकर चोरी की घटनाएं रोकने के लिए उचित कार्यवाही करे। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने जाखल मंडी में लगातार आपराधिक घटनाएं व चोरियां होने पर गंभीर चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा कि अगर चोरियां थमीं नहीं तो हरियाणा बंद किया जाएगा।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *