घर से नाराज वृद्धा ने गंगा में लगाई छलांग, लोगों ने बचाई जान

मीरजापुर, 06 अगस्त। विंध्याचल के दीवान घाट पर मंगलवार की दोपहर एक वृद्ध महिला ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। घाट पर मौजूद लोगों ने आनन- फानन में वृद्धा को नदी से बाहर निकाला।
भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरैला गांव निवासी वृद्ध महिला बसंती देवी मंगलवार को घर से नाराज होकर विंध्याचल चली आईं। दोपहर के लगभग एक बजे वह दीवान घाट पर जाकर गंगा नदी में छलांग लगा दी। वृद्धा को नदी में डूबते देख घाट पर मौजूद लोगों ने उसे पानी से निकाल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे विंध्याचल कोतवाली के उप निरीक्षक राजकुमार पांडेय ने स्थानीय लोगों की सहायता से वृद्धा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
