शिक्षक गाकर सीखा रहे स्टूडेंट्स को वर्णमाला

पुरे संसार में एक शिक्षक ही ऐसे होते है जो आपने स्टूडेंट्स को उज्वल भविष्य की सही राह दिखाते है। बच्चों का पढ़ने में मन लग जाये इसके लिए न जाने क्या-क्या करते है। ऐसा ही हो रहा है इस एक वीडियो में जिसमें कैसे एक शिक्षक आपने स्टूडेंट्स को गाकर वर्णमाला सीखा रहे है।….
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शिक्षक आपने स्टूडेंट्स को वर्णमाला सीखा रहे है वो भी गाकर। हालाँकि बताया जा रहा है की यह वीडियो पिछले साल का है। पर छात्रों को वर्णमाला सीखने का यह शिक्षक का अंदाज़ लोगों को आज भी खूब भा रहा है।
