सीनियर सिटीजन सोसाइटी में 56 और फ्लैटों का मालिकाना हक मिलने से आवंटियों के खिल उठे चेहरे

ग्रेटर नोएडा, 28 जुलाई। पच्चीस वर्ष से इंतजार कर रहे ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-थ्री स्थित सीनियर सिटीजन सोसायटी के 56 और फ्लैट मालिकों को रजिस्ट्री होने से मलिकाना हक मिल गया है। इससे उनके चेहरे खिल उठे। अभी तक कुल मिलाकर दो सौ फ्लैटों की रजिस्ट्री हो चुकी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद इसी साल मार्च से सीनियर सिटीजन सोसायटी के फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू हुई है। प्राधिकरण और रजिस्ट्री विभाग के अधिकारीगण मौके पर जाकर कैंप लगाकर रजिस्ट्री करा रहे हैं। अवकाश के बावजूद प्राधिकरण के प्रबंधक केएम चौधरी और उप निबंधक सदर के नेतृत्व में स्टाफ ने शिविर लगाया गया और 56 फ्लैटों की रजिस्ट्री संपन्न कराई। इस सोसायटी में 800 से अधिक फ्लैटों की रजिस्ट्री होनी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी एवं एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव का कहना है कि प्राधिकरण फ्लैट खरीदारों को शीघ्र मालिकाना हक दिलाने के लिए नियमित रूप से शिविर आयोजित करता रहेगा।
