• October 20, 2025

अखिल भारत हिन्दु महासभा ने गांधीजी की पुण्यतिथि पर मनाया शौर्य दिवस

 अखिल भारत हिन्दु महासभा ने गांधीजी की पुण्यतिथि पर मनाया शौर्य दिवस

अखिल भारत हिन्दु महासभा ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को शौर्य दिवस मनाया। इस दौरान महासभा के कार्यालय पर हवन पूजन, अनुष्ठान किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिन्दु महासभा के कार्यालय पर मंगलवार को हवन पूजा, अनुष्ठान का आयोजन किया गया। महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। महासभा के जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि गांधीवाद का भारत से जड़मूल से सफाया होने पर ही भारत हिन्दु राष्ट्र बन सकता है। भारत की धरती की अनेक महापुरुषों ने राष्ट्र रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति स्वयं अपनी इच्छा से दे दी थी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गांधीवाद का जड़ से सफाया करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष भरत राजपूत, पंडित अरविंद शर्मा, दीपक शर्मा, शेखर पंडित, सावन कुमार, हनी कुमार, प्रथम दीक्षित, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *