• November 21, 2024

Akshaya Tritiya 2023: जानें कब है अक्षय तृतीया, भूलकर न करें इस दिन यह काम

Akshay Tritya 2023 : हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का काफी महत्त्व है | इस बार यह त्यौहार 22 अप्रैल को पड़ रहा है | हिंदू पंचांग के अनुसार यह त्योहार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को मनाया जाता है। आपको बता दें कि ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान परशुराम का जन्म और मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। इस कारण दिन को काफी शुभ माना जाता है।

कहा जाता है कि ये पूरा दिन शुभ होता है और कोई कार्य करने के लिए मुहूर्त नहीं देखना पड़ता। इस कारण अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है और लोग बड़ी संख्या में सोना खरीदते हैं | इस दिन घर में सोना चांदी और अन्य कीमती सामान खरीदना बेहद शुभ होता है। इस दिन किया गया कोई भी कार्य शुभ और अक्षय फल देने वाला माना जाता है। यही वजह है कि अक्षय तृतीया के दिन लोग बिना पंचांग देखे ही शादी-विवाह, मुंडन जैसे अन्य मांगलिक कार्य करते हैं। लेकिन शास्त्रों में कुछ ऐसे कार्य भी बताए गए हैं, जिन्हें अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

जापान के पीएम फुमियो किशिदा पर हमला, संदिग्ध गिरफ्तार….

आइये जानते है कौन है वो कार्य जो इस दिन नहीं करने चाहिए….

# इस दिन घर में सोना खरीदना शुभ माना जाता है, वहीँ स्टील, प्लास्टिक, लोहा का सामान खरीदने से बचना चाहिए |

# अक्षय तृतीया के दिन घर में पूजा का स्थान गन्दा नहीं रखना चाहिए इससे लक्ष्मी रूठ जाती है और घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है |

# इस दिन प्याज, लहसुन, मांस आदि का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इन चीजों का सेवन करने से घर में दरिद्रता आती है |

# इस दिन किसी को भी उधर पैसे नहीं देने चाहिए| क्यूंकि ऐसा करने से आपकी लक्ष्मी दूसरे के पास चली जाती है |

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *