अजय राय ने इंदल रावत से जेल में की मुलाकात
लखनऊ, 30 जुलाई धोखाधड़ी व गबन के मामले में गिरफ्तार हुए पूर्व विधायक इंदल रावत से मिलने जिला जेल पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपने कार्यकर्ता का बचाव किया। जेल में मुलाकात करने से पहले अजय ने कहा कि भाजपा की सरकार में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को फंसाने का काम हो रहा है। इंदल रावत पर भी झूठे आरोप लगाये गए हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वर्तमान समय की सरकारें विपक्ष के नेताओं को मुकदमों में फंसाकर जेल भेज रही है। इंदल रावत पर आरोप तो कोर्ट तय करेगा। ना कि प्रदेश सरकार या यूपी पुलिस तय करेगी। आज अपने कार्यकर्ता पूर्व विधायक इंदल रावत से मिलने आया हूं। कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी रहती है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक इंदल रावत को लखनऊ में गोमती नगर थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था। इंदल रावत पर रियल एस्टेट कम्पनी को उस जमीन को बेचने का आरोप है, वह जमीन उनकी नहीं थी। पहले इंदल रावत समाजवादी पार्टी में थे और उसी वक्त वर्ष 2012 में विधायक बने थे। फिलहाल पूर्व विधायक रावत कांग्रेस के सदस्य है।