दोस्त का कत्ल कर लाश संग ली सेल्फी, अरबाज से नाराज था समीर; महिला मित्र के भाई शोएब ने दी मदद
कानपुर, 24 जुलाई 2025UP: कानपुर के जाजमऊ में दोस्ती को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात ने सबको झकझोर दिया है। 21 वर्षीय अरबाज खान की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस खौफनाक कांड को उसके दोस्त समीर ने अंजाम दिया, जिसने हत्या के बाद शव के साथ सेल्फी तक ली। समीर का साथ उसकी महिला मित्र के भाई शोएब ने दिया, जिसकी अरबाज से पुरानी रंजिश थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल चाकू, तार और कपड़े बरामद किए हैं।
हत्याकांड की वजह और साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि अरबाज समीर की महिला मित्र को ब्लैकमेल कर रहा था और उससे बदसलूकी करता था। समीर ने जब यह बात जानी, तो उसने शोएब को बताया, जिसके बाद दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। सोमवार देर रात अरबाज को फोन कर गंगा किनारे बुलाया गया। वहां समीर ने बिजली के तार से उसका गला कस दिया और शोएब ने चाकू से उसकी गर्दन पर वार किया। चाकू से गर्दन न कटने पर समीर ने उसे गर्दन में घोंप दिया।
अरबाज की पृष्ठभूमि और परिवार का हाल
अरबाज हाल ही में जेल से छूटा था, जहां वह गंगा पुल से छलांग लगाने के मामले में बंद था। रविवार को जेल से बाहर आने के बाद सोमवार रात वह घर से फोन पर बात करते हुए निकला, लेकिन फिर कभी नहीं लौटा। उसकी मां मेहनाज खातून और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मेहनाज ने बताया, “मैंने उसे रात में न जाने को कहा था, पर वह नहीं माना।” मोहल्ले में इस घटना से डर और आक्रोश का माहौल है।
पुलिस कार्रवाई और सियासी प्रतिक्रिया
पुलिस ने समीर और शोएब को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने जुर्म कबूल किया। डीसीपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि अरबाज और शोएब के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसे समीर ने भड़काया। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना ने कानपुर में सनसनी मचा दी है, और सोशल मीडिया पर लोग इसे दोस्ती में विश्वासघात का प्रतीक बता रहे हैं। कुछ नेताओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है।
