• October 19, 2025

बीएचयू में रूद्राभिषक के साथ हुआ शैक्षणिक सत्र का आगाज,उपलब्धिपूर्ण सत्र की कामना

 बीएचयू में रूद्राभिषक के साथ हुआ शैक्षणिक सत्र का आगाज,उपलब्धिपूर्ण सत्र की कामना

वाराणसी,08 जुलाई। काशी हिन्दू विश्वविदयालय परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मन्दिर में सोमवार को पूजन अर्चन के बाद रूद्राभिषेक से नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 का विधिवत शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर मन्दिर के मानित व्यवस्थापक प्रो. विनय कुमार पाण्डेय के आचार्यत्व में पुरोहित ने रूद्राभिषेक सम्पन्न कराया। पूजन अर्चन के बाद सभी ने सफल, सुखद व उपलब्धिपूर्ण शैक्षणिक सत्र की कामना साझा की । पूजन अर्चन के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 अरूण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो0 अनुपम कुमार नेमा, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो0 एस0पी0 सिंह, विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो0 संजय कुमार, प्रबन्ध अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो0 आशीष वाजपेयी, डीन,प्रो0 एच0पी0 माथुर, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो0 कौशलेन्द्र पाण्डेय, वाणिज्य संकाय प्रमुख प्रो0 एच0के0 सिंह, संगीत एवं मंच कला संकाय प्रमुख प्रो0 संगीता पण्डित और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे ।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *