• December 25, 2025

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सघन पौधारोपण कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

 एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सघन पौधारोपण कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

जयपुर, 23 अगस्त । पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को हरियाली तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत एक पेड़ माँ के नाम पर सघन पौधारोपण कर विश्व रिकॉर्ड बनाने के उपलक्ष्य में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने सर्टिफिकेट दिया।

दिलावर ने बताया कि प्रदेश में अच्छी बरसात होने के कारण ऐसा प्रतीत होता है कि प्रकृति भी प्रदेश पर मेहरबान है। बीज से पौधा और पौधे को पेड़ बनाने का सरकार का यह अभियान अब जनआंदोलन बन गया है। प्रदेश में करोड़ों पौधे लगाकर तापमान को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया है। इन पौधों की ऑनलाइन मोनिटरिंग की जा रही है एवं वृक्ष प्रेमियों को एप के माध्यम से प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे। इस अभियान में सरकारी व निजी विद्यालय, गोशाला, साधु – संत, व्यापारिक प्रतिष्ठान,पेट्रोल पंप, सरकारी योजनाओं के लाभार्थी, सामाजिक संस्था ,ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, उद्योग, गैस एजेंसी एवं खान मालिकों ने भी बढ चढ़कर जागरूकता दिखाई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल, निदेशक आशीष मोदी, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन के वाइस प्रेसिडेंट प्रथम भल्ला सहित अधिकारी उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *