गाजियाबाद में शाही अंदाज में बंधीं राजनीति-आध्यात्म की गठजोड़: भाजपा नेता चिराग उपाध्याय और कथावाचक निधि सारस्वत परिणय-सूत्र में बंधे
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्व. रामवीर उपाध्याय के बेटे और भाजपा नेता चिराग उपाध्याय ने मशहूर कथावाचक एवं भजन गायिका निधि सारस्वत के साथ मंगलवार रात धूमधाम से विवाह रचाया। तीन दिन तक चले इस हाई-प्रोफाइल शाही विवाह समारोह में राजनीति और आध्यात्मिक जगत की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।वेदांता फार्म हाउस के भव्य हॉल में संपन्न हुआ यह विवाह 7 से 9 दिसंबर तक लगातार सुर्खियों में रहा। मेहंदी, संगीत, हल्दी से लेकर फेरे तक की हर रस्म की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
कौन हैं दूल्हा-दुल्हन?
- दूल्हा चिराग उपाध्याय: हाथरस के रहने वाले, भाजपा नेता, स्व. रामवीर उपाध्याय (5 बार विधायक व बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री) के पुत्र। मां सीमा उपाध्याय वर्तमान में हाथरस जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।
- दुल्हन निधि सारस्वत: 1997 में अलीगढ़ के सासनी गेट क्षेत्र में जन्मीं मशहूर कथावाचक। अपनी बड़ी बहन नेहा सारस्वत के साथ ‘युगल सारस्वत बहनें’ के नाम से प्रसिद्ध। दोनों श्रीमद्भागवत कथा, रामकथा और भजन कीर्तन करती हैं।
कैसे हुई मुलाकात?
सूत्रों के मुताबिक दोनों की पहली मुलाकात 2020 में ब्राह्मण समाज के एक धार्मिक कार्यक्रम में हुई थी। आध्यात्म के प्रति दोनों का लगाव उन्हें करीब लाया और अब जाकर यह रिश्ता परिणय-सूत्र में बदल गया।

निधि सारस्वत की खासियतें
- मात्र 8 साल की उम्र में श्रीमद्भागवत गीता का पूरा पाठ कर चुकी हैं
- भारत के अलावा ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, दुबई समेत कई देशों में कथा-कीर्तन कर चुकी हैं
- हिट भजन: “मैं राधावल्लभ की दासी बनूंगी”, “भजो रे मन गोविंदा”, “श्याम नाम की मस्ती” आदि
- बहन नेहा के साथ मिलकर ‘सारस्वत सिस्टर्स’ के नाम से लाखों भक्तों का दिल जीत चुकी हैं
शादी में पहुंचे ये दिग्गज
राजनीतिक गलियारों से लेकर आध्यात्मिक जगत तक की हस्तियां शामिल हुईं। भव्य बारात, डिजाइनर लहंगे, फूलों से सजा मंडप और आतिशबाजी ने समारोह को यादगार बना दिया।सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है #ChiragWedsNidhi। फैंस और शुभचिंतक लगातार बधाइयां दे रहे हैं। दोनों नवदंपति को जीवनभर सुख-समृद्धि की कामनाएं!