सुंदरबनी में आग लगने से जला कच्चा घर

सुंदरबनी, 20 जून सुंदरबनी के गाँव नहैती में एक घर में अचानक से भीषण आग लग गई जिससे यह कच्चा घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। जलकर राख हुआ घर स्थानीय निवासी अशोक कुमार का था जबकि घर में रखा पशुओं का चारा जैसे गेहूं एवं मक्की का दलिया और मुर्गियों के लिए फीड व कृषि के अन्य यंत्रों सहित बहुत कुछ चलकर राख हो गया।
