पार्क की नेम प्लेट गिरने से बच्ची घायल
सुंब क्षेत्र की पंचायत पटयारी में लाखों की लागत से बने पार्क की नेम पलेट गिरने से एक बच्ची घायल हो गई। बताया जा रहा है कि पार्क की चारदीवारी पर उदघाटन करने के लिए नेम पलेट लगाई गई थी और पार्क में उस समय सैर करने के लिए एक बच्ची आई और यह नेम पलेट बच्ची पर गिर गई जिससे वो घायल हो गई। घायल बच्ची को उपचार के लिए सांबा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, बच्ची के परिजनों का आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया हैं जिस कारण से यह नेम प्लेट गिर गई। उन्होंने इसकी जांच की मांग की है।