तकनीकी विवि की परीक्षाएं शुरू
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर व संबंधित शिक्षण संस्थानों में विभिन्न सेमेस्टरों की परीक्षाएं शुरू हो गई। पहले दिन सुबह व सायं के सत्र में बी फार्मेसी, एमबीए पर्यटन, बीटेक सहित अन्य यूजी व पीजी कक्षाओं के नियमित सेमेस्टर व रि-अपीयर की परीक्षा हुई।
तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक अनुपम कुमार ने कहा कि यूजी व पीजी कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू हो गई है। तकनीकी विवि सहित 36 संबंधित शिक्षण संस्थानों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं, जहां परीक्षाएं सुचारू रूप से आयोजित की जाएगी। तकनीकी विवि की परीक्षाएं 31 जुलाई तक होनी प्रस्तावित है।





