• January 1, 2026

फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पाने वाले सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर

उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड ने दो सिपाहियों के खिलाफ हुसैनगंज थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि इन दोनों ने भर्ती परीक्षा 2018 में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पा ली थी। इन्हें तैनाती भी मिल गई है।

क्षेत्राधिकारी सैय्यद मोहम्मद असगर की तहरीर के मुताबिक, फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाने वाले सिपाहियों की नियुक्ति रद्द कर दी गई है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

जानकारी के मुताबिक, साल 2018 में पुलिस भर्ती परीक्षा में कानपुर नगर के चकेरी में रहने वाले अमन कुमार एवं न्यू आजाद नगर निवासी अमित कुमार ने लिखित और शारीरिक परीक्षा पास कर ली। अमन ने कौशांबी में ड्यूटी ज्वाइन कर ली, जबकि अमित कुमार 37वीं वाहिनी कानपुर पीएसी में प्रशिक्षण प्राप्त करने लगा।

इसको लेकर नरेंद्र कुमार उर्फ बाबा नाम के एक युवक ने भर्ती बोर्ड को शिकायती पत्र भेजा। इसमें अमित और अमन के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने का आरोप लगाया गया। मामला प्रकाश में आने के बाद जब इसकी तहकीकात करायी गई तो राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने दोनों की फर्जी होने की पुष्टि की। इस मामले में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर हुसैनगंज पुलिस जांच कर रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *