• December 31, 2025

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के आगमन को लेकर रूट रहेगा डायवर्ट

 उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के आगमन को लेकर रूट रहेगा डायवर्ट

उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज उरई की टाउन हॉल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। क्षेत्राधिकारी यातायात के द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों पर वाहन पार्किंग और रूट डायवर्जन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय राज्य मंत्री आरके सिंह जनसभा करेंगे और जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे। इसी विशाल जनसभा को देखते हुए कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाकों का रूट डायवर्जन किया गया है।

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

यातायात पुलिस ने बताया कि जनसभा में सम्मिलित होने वाले बड़े वाहन मैकेनिक नगर से जालौन बाईपास चौकी चौराहा मेडिकल कॉलेज होते हुए गोविंदम चौराहे हाईवे से करमेर रोड होते हुए जीआईसी ग्राउंड पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज की तरफ से आने वाली समस्त छोटे वाहन शहीद भगत सिंह चौराहे से घंटाघर, पीली कोठी, चूर्खी चौराहा, जालौन बाईपास, मैकेनिक नगर कोंच बस स्टैंड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। कोच बस स्टैंड से कानपुर की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज और प्राइवेट बसें मैकेनिक नगर, जालौन बाईपास, चुरखी चौराहा से होते हुए मेडिकल कॉलेज की तरफ से रवाना होंगी। चुर्खी चौराहे से पुलिस अंबेडकर चौराहे, शहीद भगत सिंह चौराहे से टाउन हॉल तक का मार्ग 9 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक समस्त वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *