योगी का बिहार में तीखा प्रहार: RJD-कांग्रेस पर ‘बुर्का विवाद’ और ‘वोट चोरी’ का आरोप, विकास का दम भरा
पटना, 16 अक्टूबर 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में चुनावी रैली में तूफान ला दिया। दानापुर से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के नामांकन के मौके पर योगी ने RJD और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इन दलों पर विकास को दरकिनार कर ‘बुर्का’ जैसे मुद्दों को हवा देने और घुसपैठियों के जरिए वोट चुराने का आरोप लगाया। योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, लेकिन विपक्ष फर्जी वोटिंग और EVM विरोध के जरिए लोकतंत्र को कमजोर करना चाहता है। क्या योगी का यह हमला बिहार के वोटरों को प्रभावित करेगा? या RJD की सियासी चाल इसे बेअसर कर देगी? आइए, इस सियासी जंग की परतें खोलते हैं।
योगी का तीखा हमला: ‘बुर्का’ विवाद और घुसपैठियों का मुद्दा
16 अक्टूबर को दानापुर में रामकृपाल यादव के लिए प्रचार करते हुए योगी ने RJD और कांग्रेस पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “जब बिहार का नौजवान विकास चाहता है, तब ये दल बुर्के पर बहस छेड़ देते हैं।” योगी का इशारा हाल के विवाद पर था, जहां RJD ने वोटिंग के दौरान पहचान जांच पर सवाल उठाए थे। योगी ने दावा किया कि विपक्ष बिना पहचान वाले घुसपैठियों से वोट लेकर बिहारवासियों के हक की चोरी करना चाहता है। “वोट डालते समय चेहरा और पहचान दिखाना लोकतंत्र का मूल है। लेकिन ये लोग इसे छुपाकर फर्जी वोटिंग करवाना चाहते हैं।” योगी ने चुनाव आयोग की सख्ती की तारीफ की और विपक्ष के दुष्प्रचार को अनुचित ठहराया। यह बयान सारण और पटना जिले में वोटरों को ध्रुवीकरण करने की कोशिश माना जा रहा है, जहां यादव और सवर्ण वोट निर्णायक हैं।
विकास बनाम विवाद: योगी की रणनीति और विपक्ष का जवाब
योगी ने अपने भाषण में केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा, “मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार में सड़क, बिजली, और रोजगार के नए अवसर आए हैं।” रामकृपाल यादव, जो 2010 से दानापुर के विधायक हैं, को योगी ने ‘विकास पुरुष’ बताया। दूसरी तरफ, RJD ने योगी के बयानों को ‘विभाजनकारी’ करार दिया। RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “योगी बिहार को UP समझने की भूल कर रहे हैं। हमारी लड़ाई रोजगार और शिक्षा के लिए है, न कि सांप्रदायिक बयानबाजी।” RJD ने वोटिंग पहचान मुद्दे को ‘महिलाओं के सम्मान’ से जोड़ा, जिसे तेजस्वी यादव ने अपने प्रचार में उठाया। दानापुर में RJD के उम्मीदवार रीतलाल यादव ने कहा, “योगी बाहर से आकर हमें सिखाएंगे? बिहार की जनता विकास और भाईचारे को चुनेगी।” यह टकराव बिहार की सियासत को और गर्मा रहा है।
