• October 22, 2025

अगले 5 साल में 20 अरब डॉलर निवेश करेगा ग्रुप, अडाणी बोले- आग में तपकर तैयार होता है सच्चा नेतृत्व

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने मंगलवार को कहा कि अगले 5 सालों में अलग-अलग बिजनेस में रिकॉर्ड 15 से 20 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा, ताकि वृद्धि के अगले चरण का खाका तैयार किया जा सके। उन्होंने अडाणी ग्रुप के लगातार जांच के घेरे में आने के बीच उसके मजबूत बही-खाते का बखान किया। अडाणी ने कहा कि पोर्ट से लेकर एयरपोर्ट, रीन्यूएबल एनर्जी पार्क से लेकर डेटा सेंटर, सीमेंट से लेकर गैस और बिजली तक के बिजनेस से हुई रिकॉर्ड इनकम ने भारत के सबसे बड़े इंफ्रा ग्रुप का निर्माण किया है, जो न केवल बाजारों की सेवा के लिए बल्कि राष्ट्र के भविष्य के निर्माण में योगदान के लिए मौजूद है।

रिश्वतखोरी के मामले पर क्या बोले गौतम अडाणी

अडाणी ग्रुप की वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित करते हुए उन्होंने रीन्यूएबल एनर्जी सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए कथित रिश्वतखोरी मामले में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा हाल ही में अभियोग चलाए जाने का उल्लेख किया और कहा कि अडाणी ग्रुप के किसी भी व्यक्ति पर अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) का उल्लंघन करने या न्याय में बाधा डालने की साजिश रचने का आरोप नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ लगातार जांच के बावजूद भी अडाणी ग्रुप कभी पीछे नहीं हटा। इसके बजाय, हमने साबित कर दिया कि सच्चा नेतृत्व धूप में नहीं बल्कि संकट की आग में तपकर तैयार होता है।’’

‘कामकाज में वैश्विक मानकों से कोई समझौता नहीं’

गौतम अडाणी ने कहा, ‘‘ मैं दोहराना चाहता हूं कि हम कामकाज में वैश्विक मानकों का पालन करते हैं और उनका अनुपालन करने में कोई समझौता नहीं किया जा सकता है।’’ अडाणी ग्रुप ने कुछ भी गलत करने के आरोपों को खारिज किया और आगे बढ़ने के अपने प्रयासों पर ध्यान दिया जिसके परिणामस्वरूप ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में शानदार सुधार हुआ है और ग्रुप ने रिकॉर्ड इनकम दर्ज किया है।

अडाणी ग्रुप के इनकम में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा, ‘‘ ग्रुप-लेवल पर इनकम में 7 प्रतिशत, कर पूर्व आय (इनकम बिफोर टैक्स) में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कुल इनकम 2,71,664 करोड़ रुपये और समायोजित कर पूर्व आय 89,806 करोड़ रुपये रही।’’ अडाणी ने कहा कि उनके ग्रुप का उद्देश्य सिर्फ कारोबार बढ़ाना नहीं बल्कि नई संभावनाएं उत्पन्न करना भी है। उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘ इस संदर्भ में व्यवसायों में हमारा पूंजी निवेश सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। हम अगले 5 वर्षो के लिए 15-20 अरब अमेरिकी डॉलर के वार्षिक पूंजीगत व्यय की उम्मीद करते हैं। ये केवल हमारे ग्रुप में निवेश नहीं है, बल्कि भारत के बुनियादी ढांचे के निर्माण में हमारे योगदान की संभावनाओं में निवेश है।’’

गौतम अडाणी ने देश के जवानों को सलामी देकर शुरू की स्पीच 

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने देश के वीर और शहीद जवानों को सलाम करते हुए एजीएम की स्पीच शुरू की। उन्होंने स्पीच में ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया और कहा कि भारत शांति की कीमत जानता है.. और अगर कोई आंख दिखाए तो उसको उसकी भाषा में जवाब देना भी जानता है। इसके अलावा, उन्होंने 12 जून को एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *