• January 20, 2026

ऋषभ पंत के नाम अंग्रेजी सरजमीं पर अनोखा रिकॉर्ड, इस बार किया कमाल तो होगा बेड़ा पार

भारतीय क्रिकेट टीम अब अंग्रेजों के खिलाफ टेस्ट का मोर्चा लेने के लिए तैयार है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज हो चुका है। भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज भी इसी के तहत होगी। इस बीच आने वाले दिनों में जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला है, वो हैं ऋषभ पंत। ऋषभ पंत का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है। इस बीच वे अब टीम के उपकप्तान भी हैं, लिहाजा उन पर महती जिम्मेदारी होगी। पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाएगा, जिसमें अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं।

इंग्लैंड में कैसे हैं पंत के आंकड़े

स​बसे पहले आपको बताते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत के आंकड़े कैसे हैं। पंत ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 12 मैचों की 21 पारियों में 781 रन बनाए हैं। इस दौरान पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन शतक और चार अर्धशतक जमाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनका औसत 39.05 का है, जिसे ठीक कहा जा सकता है।

इंग्लैंड में पंत ने लगाए हैं दो टेस्ट शतक

अब जानते हैं कि इंग्लैंड में जाकर जब पंत इस टीम के खिलाफ खेले हैं तो कैसे आंकड़े हैं। इंग्लैंड में पंत ने अब तक 9 टेस्ट की 17 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। पंत का औसत इंग्लैंड में 32.70 का है। दरअसल ऋषभ पंत अकेले ऐसे मेहमान विकेट कीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर दो शतक लगाए हैं। बाकी दुनिया का कोई भी कीपर ऐसा नहीं कर पाया है।  पंत ने साल 2018 के दौरे पर द ओवल में 114 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इसके बाद जब भारतीय टीम 2022 में इंग्लैंड गई तो वहां उन्होंने ​बर्मिघम में 146 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी।

नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे पंत

ऋ।षभ पंत ने साफ कर दिया है कि वे नंबर पांच पर बल्लेबाजी करेंगे, जो काफी अहम नंबर होता है। पंत जिस तरह से टेस्ट में ​आक्रामक ​बल्लेबाजी करते हैं, वो कई बार ये तय करता है कि मैच किस ओर जाएगा। अभी तक तो पंत ने अंग्रेजों के खिलाफ खूब रन बनाए हैं, लेकिन इस बार वे क्या कुछ करते हैं, इस पर जरूर नजर रहेगी। भारत की जीत हार में पंत एक प्रमुख फैक्टर होंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *