• March 13, 2025

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता की पुस्तिका का विमोचन तथा सफाई कर्मियों को सम्मानित किया

लखनऊ : 15 फरवरी, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में नगर निगम के नवसृजित वार्ड खोराबार में 4.70 करोड़ रुपये की लागत से बने कल्याण मण्डपम् सहित कुल 103 करोड़ रुपये की 116 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता की पुस्तिका का विमोचन तथा सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कल्याण मण्डपम् का अवलोकन करके सुविधाआें की जानकारी प्राप्त की तथा नगर निगम के 08 वाहनां को रवाना भी किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज गोरखपुर महानगर में एक नई शुरुआत हुई है। यह कल्याण मण्डपम् विभिन्न मांगलिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अच्छा स्थान बन गया है। ऐसे लोग जिनके पास पर्याप्त साधन है, वह होटल व बड़े लॉन में कार्यक्रम आयोजित कर लेते हैं, लेकिन जिनके पास साधन सीमित हैं, वे लोग नगर निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे कल्याण मण्डपम् में अपनी बेटियों की शादी आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर सकते हैं। इसी प्रकार ऐसे लोग जिनके घर में स्थान कम है, वह भी इस कल्याण मण्डपम् में अपने मांगलिक कार्यक्रम सम्पादित कर सकते हैं।

कल्याण मण्डपम् एक लोकप्रिय प्रोजेक्ट,पूरे प्रदेश में इस प्रकार के प्रोजेक्ट तैयार होंगे
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 4 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से निर्मित इस कल्याण मण्डपम् में बड़ा सभागार, किचन, डॉरमेट्री, 6 रूम तथा लॉन की व्यवस्था है। इस मण्डपम् में पार्किंग की भी व्यवस्था है। ऐसे ही अन्य नए कल्याण मण्डपम् गोरखपुर महानगर के अलग-अलग स्थानों में बनाये जा रहे हैं।मुख्यमंत्री जी ने बताया कि इस कल्याण मण्डपम् निर्माण के लिये उन्होंने अपनी विधायक निधि से धनराशि दी है। गरीबों व मध्यम वर्ग के परिवारों, नगर निगम के सफाई व अन्य कर्मचारियों को मात्र 11,000 रुपये में यह कल्याण मण्डपम् उपयोग के लिए मिलेगा। जो लोग इसका कॉमर्शियल उपयोग करना चाहते हैं, उनको थोड़ा महंगा भले ही पड़े, परन्तु सामान्य कर्मचारियों को सस्ते दाम पर मिलेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी कुछ महीनों में गोरखपुर महानगर में सात कल्याण मण्डपम् बनकर के तैयार हो जाएंगे, जिससे हर प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम को सम्पादित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कल्याण मण्डपम् एक लोकप्रिय प्रोजेक्ट है। पूरे प्रदेश में इस प्रकार के प्रोजेक्ट तैयार होंगे।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज यहां एक पशु शवदाह गृह का उद्घाटन हो रहा है। पहले कोई जानवर मरता था, तो सड़कर बदबू करता रहता था। बहुत बार ऐसा होता था कि नगर निगम के कर्मचारियों को पता नहीं लग पाता था। मोहल्ले वाले परेशान रहते थे, लेकिन अब इस समस्या का समाधान होगा। अब मरे पशुओं को तत्काल पशु शवदाह गृह पहुंचा करके एक निश्चित समय सीमा के अंदर उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा। इससे कहीं बदबू नहीं होगी और लोगों को भी परेशानी नहीं होगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोरखपुर की पहचान को सुरक्षित रखने के लिए घंटाघर के आसपास के सुंदरीकरण करने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है। घंटाघर के बगल में बन्धु सिंह पार्क में पहले से ही मल्टी लेवल पार्किंग के कार्यक्रम को नगर निगम आगे बढ़ा रहा है। महानगर के अलग-अलग स्थानों पर पार्कों के विकास के लिए कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। मल्टीलेवल पार्किंग बन रही है। सड़कों के चौड़ीकरण के कार्य हो रहे हैं। गोड़धोइया नाले के साथ ही, रामगढ़ताल की परियोजना को और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके साथ गोरखपुर महानगर को जल जमाव से मुक्ति के लिए भी एक बेहतर माध्यम देने में हम लोग सफल होंगे। यह सभी कार्य आज प्रभावी ढंग से आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 40 वर्ष पूर्व गोरखपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश ने गंदगी के कारण होने वाली मौतों को देखा है। नौनिहालों को काल के गाल में समाते हुए देखा है। गंदगी का मुख्य कारण इधर-उधर कूड़ा फेंककर गंदगी कर देना, तालाबों तथा नालियों को चोक कर देना था। परिणाम यह हुआ था कि यहां पर बड़े पैमाने पर मौतें होती थीं। जैसे ही स्वच्छता के प्रति गोरखपुर तथा पूर्वी उ0प्र0 के वासी जागरूक हुए, इंसेफ्लाइटिस जैसी बीमारी भी समाप्त हो गई। उन्होंने कहा कि अब इंसेफ्लाइटिस इसलिए नहीं है, क्योंकि स्वच्छता को हमने प्राथमिकता दी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन और डबल इंजन सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के परिणाम आज सामने आए हैं। सभी मिलकर प्रयास करें कि सिंगल यूज प्लास्टिक, प्लास्टिक की पॉलीथिन, प्लास्टिक के बैग, प्लास्टिक के कप, गिलास, प्लेट, चम्मच का उपयोग न करें। आज इनके सब्स्टीट्यूट आ चुके हैं। जब विकल्प मौजूद हैं तो आवश्यक नहीं कि इसी का उपयोग करके लकीर के फकीर बने रहें। हमें स्वच्छता को प्राथमिकता देनी ही होगी। स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे तो स्वच्छता का कार्यक्रम आगे बढ़ेगा। आज इससे सम्बन्धित एक पुस्तिका का विमोचन यहां पर हुआ है। हर स्कूल में बच्चों को स्वच्छता की पुस्तिका वितरित करने की व्यवस्था के साथ जोड़ने का कार्य नगर निगम करेगा।

गोरखपुर महानगर के अलग-अलग स्थानों पर पार्कों का विकासकिया जा रहा, मल्टीलेवल पार्किंग बन रही, सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी और सफाई मित्रों को आज यहां पर सम्मानित किया गया है। विकास की अनेक योजनाओं को भी हम लोगों ने आगे बढ़ाया है। खोराबार की मेडीसिटी योजना की टाउनशिप में अलग-अलग प्रकार के आवास, गरीबों के लिए ई0डब्ल्यू0एस0 के आवास बन रहे हैं। मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए एम0आई0जी0 के आवास बन रहे हैं। प्लॉट भी उपलब्ध करवाए गए हैं। इस योजना का लाभ गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग उठा सकेंगे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने इस योजना को यहां पर आगे बढ़ाने का काम किया है। इस योजना के अन्तर्गत दो बेडरूम से जुड़े हुए जितने भी आवास हैं, वे सभी बुक हो चुके हैं। इसी प्रकार के अन्य प्रोजेक्ट को भी तेजी के साथ आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, जिससे हर व्यक्ति के पास अपने सर को ढकने के लिए एक आवास अनिवार्य रूप से हो। एक तरफ गोरखपुर विकास के नित नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है। हमारा भी दायित्व है कि विकास के इस अभियान के साथ हम सभी सहभागी बने।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लिक्विड वेस्ट का कैसे मैनेजमेंट होना चाहिए यह नगर निगम के प्रोजेक्ट में देखा जा सकता है। नगर निगम के प्रोजेक्ट में पहले जो जल एकदम गंदा था, प्राकृतिक पद्धति के माध्यम से कुछ प्रक्रिया के बाद जल साफ हो जाता है। राप्ती नदी में सिटी के ड्रेनेज का गंदा पानी, सीवर का पानी नहीं गिरेगा। एस0टी0पी0 भी लगाई गई है। जहां एस0टी0पी0 नहीं लगाई गई है वहां पर देशी पद्धति की प्रक्रिया से क्लीन वॉटर में बदलकर खेती-बाड़ी के लिए उपयोगी हो सकता है। ऐसे ही नगर के अंदर बहुत सारे कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। विकास के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बनाए गये हैं। जिन लोगों को अभी आवास नहीं उपलब्ध हो पाया है उनको भी आवास की व्यवस्था बनानी होगी।
कार्यक्रम को गोरखपुर के महापौर डा0 मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *