महाकुंभ 2025: कल्पवासियों की वापसी के लिए ट्रैफिक प्लान
महाकुंभ 2025 के दौरान 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान के बाद कल्पवासियों की सुगम वापसी के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
वाहनों की एंट्री श्रद्धालुओं के स्नान के बाद ही कल्पवासियों के वाहनों को शिविर क्षेत्र में प्रवेश मिलेगा।साथ ही आपको बता दे ,पहले आने वाले वाहनों को पार्किंग क्षेत्र में रुकना होगा केवल ट्रैक्टर और छोटे वाहन ही मेला क्षेत्र में जा सकेंगे।
मुख्य मार्गों की व्यवस्था:
साथ ही प्रमुख मार्ग का डायवर्सन कर दिया गया हैं। आज से लखनऊ , अयोध्या, प्रतापगढ़, और कानपुर जाने के लिए अब NH-2 मार्ग का प्रयोग होगा। माना जा रहा हैं, इससे टैफिक को कंट्रोल किया जा सकता हैं। मौनी अमावस्या की गलतियों से सीख ने प्रशाशन हाई अलर्ट पर है जिससे आने वाली 12 तारीख़ जो की आखिरी अमृत स्नान हैं उसे सफलतापूर्वक निपटाया जा सके। सीएम योगी ने प्रशासन को कहा हैं कि हमे एक एक व्यक्ति को सकुसल उनके गंतव्य तक पहुंचना हैं।
महाकुंभ में आने-जाने का मार्ग अलग रहेगा
महाकुम्भ क्षत्रे में आने का मार्ग मलाक हरहर होते हुए स्टील ब्रिज से सलोरी ब्रिज से होते हुए रिवरफ्रंट संगम लोवर मार्ग से सेक्टर 18-11 में प्रवेश किया जा सकता हैं। तथा जाने का मार्ग सेक्टर 11-18 से भारद्वाज मार्ग से सलोरी ब्रिज से डायरेक्ट NH-2 मार्ग से महाकुम्भ क्षेत्र से श्रद्धालु अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं।
कौशांबी मार्ग से आने यात्री का मार्ग कानपुर हाईवे से हाईकोर्ट ओवर ब्रिज से होते हुए सलोरी ब्रिज से सेक्टर 18-11 महाकुंभ क्षेत्र में जा सकेंगे। साथ ही उनका जाने का मार्ग सेक्टर 11-18 → भारद्वाज मार्ग → हाईकोर्ट ओवर ब्रिज → कौशांबी वापस जा सकेंगे।
जौनपुर मार्ग आने वाले श्रद्धालु का मार्ग सहसों → थरवई → हेतापट्टी → सेक्टर 18-11 तक महाकुंभ क्षेत्र जा सकेंगे। साथ इनका भी जाने मार्ग अलग होगा ,जाने का मार्ग: सेक्टर 11-18 → मुक्ति मार्ग → सहसों
वाराणसी मार्ग से आने का मार्ग: हबुसा मोड़ → सहसों → थरवई → गारापुर → सेक्टर 18-11 हैं। वहीं जाने का मार्ग सेक्टर 11-18 → संगम लोवर मार्ग → अन्दावा हैं। मिर्जापुर-रीवा मार्ग: आने का मार्ग: लेप्रोसी चौराहा → न्यू यमुना ब्रिज → कटका तिराहा → सेक्टर 18-11 जाने का मार्ग: सेक्टर 11-18 → ओल्ड जीटी रोड → न्यू यमुना ब्रिज
प्रशासन द्वारा सुगम यात्रा के लिए यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया हैं। साथ यात्रियों से कहा जा रहा हैं कि,पार्किंग क्षेत्र में ही वाहन खड़े करें और जाम से बचें। सरकार द्वारा हेर तरह से माघी पूर्णिमा के स्नान को सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं।
