कल्याणकारी कार्यों में निरंतर अग्रसर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट : एसीपी वीरेंद्र विक्रम सिंह

 कल्याणकारी कार्यों में निरंतर अग्रसर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट : एसीपी वीरेंद्र विक्रम सिंह

लखनऊ : स्वास्थ जागरुकता एवं आरोग्य मेला की श्रंखला के अंतर्गत आज ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में तथा मिधानी द्वारा प्रायोजित श्री दुर्गेश्वर महादेव मंदिर, ऐशबाग लकड़ी मंडी चौराहा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गयाI मुख्य अतिथि के रूप मे सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट (ए.सी.पी) वीरेंद्र विक्रम द्वारा पंजीकरण एव नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन किया गया I शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर एवं नेत्र सहायक की सहायता से सैकड़ों बुजुर्गों,महिलाओं और गरीबो के नेत्र की जांच किया गयाI

एसीपी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से ममता चैरिटेबल ट्रस्ट गरीबों के लिए दिन-रात मदद में लगी हुई है l ममता चैरिटेबल ट्रस्ट कल्याणकारी कार्यों में निरंतर अग्रसर हैI ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी देवाशीष देव ने बताया कि इसी प्रांगण में विशाल स्वस्थ्य जागरुकता एवं जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जाना है जिसमें स्वास्थ्य जन- जागरुकता, चिकित्सा शिविर,दिव्याग ट्राई साइकिल,स्टिक,कान की मशीन आदि सहित प्राथमिक दवाइयों का वितरण किया जाना है! उसी मेले में नेत्र जाँच के व्यक्तियों /जरूरतमंदो को निःशुल्क चश्मा भी वितरित किया जाना है, कोषाध्यक्ष गौरव पांडेय ने बताया कि ट्रस्ट विगत 5 वर्षो से निरन्तर नर सेवा को नारायण सेवा मानकर शिक्षा,स्वास्थ्य,समाज,गरीब,जरूरतमंदों के लिए सेवा समर्पण एवं सहयोग हेतु कृतसंकल्प है,उसी श्रंखला में इस वर्ष भी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आरोग्य मेला आयोजित कर लाभान्वित करने का अभियान चलाया जा रहा है!

इस मौके पर कार्यक्रम के सफ़ल संचालन में मुख्य रूप देवाशीष देव मीडिया प्रभारी, ममता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश लकड़ी व्यापार मंडल, कोषाध्यक्ष गौरव पांडे, जीतेश श्रीवास्तव,दीपक तिवारी,मुन्ना तिवारी,रमजान अली,फरीद अहमद, शशि कान्त शुक्ला, मोहित मिश्रा तथा ट्रस्ट के सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थित रहे!

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *