दिल्ली सरकार का एक और वर्ल्ड क्लास स्कूल सुंदर नगरी में बनकर तैयार

नई दिल्ली, 06 अगस्त । सुन्दर नगरी की जनता को दिल्ली सरकार की नई सौगात मिली है। सरकार का यहां आधुनिक सुविधाओं से लैस 120 कमरों वाला 5 मंज़िला स्कूल भवन लगभग बनकर तैयार है। मंगलवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने यहां निरीक्षण कर अंतिम चरण में चल रहे काम का जायज़ा लिया। इस दौरान स्थानीय विधायक राजेंद्र पाल गौतम भी मौजूद रहे। आतिशी ने कहा कि इस शानदार नए स्कूल की बिल्डिंग किसी भी अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तरी-पूर्वी दिल्ली की घनी आबादी के बीच ये स्कूल 8000 बच्चों के लिए वर्ल्ड क्लास एजूकेशन का हब बनेगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के गरीब से गरीब परिवार के बच्चे को सबसे शानदार शिक्षा दिलाना अरविंद केजरीवाल का विजन है। ये नया स्कूल इस सपने को पूरा करने का एक प्रयास है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बचा हुआ काम महीने भर में पूरा कर स्कूल छात्रों को समर्पित किया जाए। स्कूल और अंतिम चरण में हर बारीकी का ख़ास ख़्याल रखा जाए।
स्कूल की जमीन केजरीवाल सरकार के प्रयासों की बदौलत भूमाफ़िया के चंगुल से छुटवाई गई थी। जनवरी 2023 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी नींव रखी थी और अब यहां 5 मंजिला शानदार स्कूल भवन लगभग बनकर तैयार है। इस नए स्कूल से मंडोली, सबोली, सुंदर नगरी, बैंक कॉलोनी, हर्ष विहार, नंद नगरी इलाक़ों के स्कूलों पर छात्र का दबाव कम होगा। 120 कमरों वाला नया स्कूल स्मार्ट क्लासरूम्स, लाइब्रेरीज, शानदार लैब्स, एक्टिविटी रूम, लिफ्ट सहित तमाम अत्यधुनिक सुविधाओं से लैस है।
शिक्षा मंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि महीने भर में स्कूल का बचा हुआ काम पूरा किया जाये और इसके लिए चेकलिस्ट तैयार की जाए। ताकि जल्द इसे दिल्ली के बच्चों को समर्पित किया जा सके। और अब जब निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है तो इसमें हर बारीकी का ध्यान रखा जाये।
स्कूल की विशेषताएं-
-5 मंजिला स्कूल, स्कूल में कुल 120 कमरे, 87 शानदार क्लासरूम, आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस 8 लैब, एक्टिविटी रूम, सैकड़ों बच्चों की क्षमता वाले 2 अत्याधुनिक एमपी हॉल, 5 लाइब्रेरी, कांफ्रेंस रूम,लेक्चर रूम व प्रशासनिक कार्यों के लिए कमरे और बच्चों के लिए लिफ्ट है।
