• January 1, 2026

सैंकड़ों नशीली गोलियों सहित दो युवक को किया गिरफ्तार, एक फरार

 सैंकड़ों नशीली गोलियों सहित दो युवक को किया गिरफ्तार, एक फरार

फतेहाबाद, 2 अगस्त । नशे की बिक्री करने वालों की धरपकड़ करते हुए जिला पुलिस ने दो युवकों को 1200 नशीली गोलियां सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद पुलिस की टीम शुक्रवार को एएसआई सूर्यकांत के नेतृत्व में नशा तस्करों की धरपकड़ को गश्त पर थी।

टीम जब रतिया रोड, गांव खूनन चौक पर पहुंची तो उन्हें सूचना मिली कि कर्मवीर उर्फ दीपक पुत्र कृष्ण लाल निवासी हांसपुर, सतपाल उर्फ सत्ता पुत्र बलविन्द्र निवासी हांसपुर व अनिल पुत्र हरदीश निवासी हांसपुर तीनों नशीली गोलियां बेचने का काम करते हैं। तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव हांसपुर से पहले रतिया रोड पर भारी मात्रा में नशीली गोलियां लेकर बेचने की फिराक में खड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां दो मोटरसाइकिल लेकर खड़े तीन युवक आपस में बातचीत कर रहे थे।

पुलिस को देखते हुए दो युवक मोटरसाइकिल पर बैठने लगे जबकि एक युवक खेतों की तरफ भाग गया। इस पर पुलिस कर्मचारियों ने मोटरसाइकिल पर बैठे दोनों युवकों को काबू कर लिया जबकि तीसरा युवक मौके से भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में अपना नाम सतपाल उर्फ सत्ता व कर्मवीर उर्फ दीपक बताया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से 1200 नशे के लिए प्रयोग होने वाली गोलियां बरामद हुई। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे दोनों अनिल के साथ मिलकर नशीली गोलियां बेचने का काम करते हैं। भागे युवक का नाम अनिल था। इस पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ सदर फतेहाबाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फरार युवक की तलाश शुरू कर दी है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *