• November 22, 2024

प्लोस वन के अंतर्राष्ट्रीय संपादकीय सदस्य बने कुशीनगर के डा.वैभव

 प्लोस वन के अंतर्राष्ट्रीय संपादकीय सदस्य बने कुशीनगर के डा.वैभव

कुशीनगर, 31 जुलाई रदद भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत

डा. वैभव कुमार सिंह को संयुक्त राज्य अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को कैलिफोर्निया स्थित विश्व प्रतिष्ठित प्लोस वन आर्गनाइजेशन में

अंतर्राष्ट्रीय संपादकीय बोर्ड का अकादमिक/एसोसिएट संपादक सदस्य मनोनीत किया गया है।

कृषि अनुसंधान में उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए प्लोस वन ने डा.वैभव को यह जिम्मेदारी दी है। प्लोस वन एक अंतर्राष्ट्रीय समावेशी संस्था के रूप में समाज के लाभ के लिए एवं वैज्ञानिक उन्नति की गति को तेज करने के लिए एक साथ पूरे विश्व के लिए काम कर रहा है ।

ग्रामीण बैंक में प्रबंधक रहे स्व.मार्कण्डेय सिंह के पुत्र डा.वैभव कसया के सेखवनिया गांव के निवासी हैं। इनकी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा गांव के महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कालेज में हुई है। उच्च शिक्षा गोरखपुर विश्वविद्यालय व पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से हुई है। डा.वैभव को पूर्व में

इंडियन सोसायटी ऑफ जेनेटिक एंड प्लांट ब्रीडिंग ने

देश के भिन्न भिन्न क्षेत्रों की जलवायु के अनुरूप गेहूं की 20 नई उन्नत किस्म की प्रजातियों को विकसित करने के लिए फेलोशिप–2020 प्रदान किया था। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के प्रधानाचार्य सी बी सिंह,शिक्षक बलवंत सिंह, भगवंत सिंह, कृष्णमोहन पांडेय, संजय यादव, भाजपा नेता दिनेश गुप्ता, आकाश पटेल, शैलेंद्र सिंह, जाहिद अंसारी, वीरेंद्र यादव आदि लोगों ने खुशी जताते हुए इसे जिले के लिए गौरव की बात बताया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *