युवक की लाश घर में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली, पुलिस जांच में जुटी
बलरामपुर/रायपुर, 21 जुलाई । रामानुजगंज थानांतर्गत रविवार काे एक युवक की लाश घर में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 4 निवासी रमेश विश्वकर्मा (35 वर्ष) का शव आज सुबह उसके घर में फांसी पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शव काे नीचे उतार कर पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घर से पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
मामले में रामानुजगंज थाना प्रभारी ललित यादव ने बताया कि युवक शराब का आदी था, जिसके कारण वह अपनी पत्नी से काफी लड़ाई झगड़ा करता था। पत्नी उसे काफी दिनों से छोड़ कर चली गई थी। इसी बीच माता-पिता से भी वह लड़ाई झगड़ा करता था, जिसके कारण माता पिता भी उससे अलग रहने लगे थे। पुलिस ज्यादा शराब का सेवन के कारण युवक के आत्महत्या करने की आशंका जता रही है।