हल्द्वानी के शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में 23 ट्राई कल्ब ने हाफ मैराथन का किया आयोजन

हल्द्वानी, 21 जुलाई । हल्द्वानी के शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में 23 ट्राई क्लब के सौजन्य से रविवार को हाफ मैराथन रेन रन के द्वितीय चरण की शुरुआत हुई। सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी तड़के 5 बजे से शिवालिक स्कूल के प्रांगण में एकत्रित होने लगे। सुबह की भारी बारिश के बावजूद प्रतिभागियों के जोश में कोई कमी नहीं थी। प्रातः 7 बजे दौड़ प्रारंभ हुई। सर्वप्रथम 21 किलोमीटर की दौड़ में प्रतिभागी शामिल हुए। इसके बाद क्रमशः 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर दौड़ की शुरुआत हुई।
शिवालिक स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का उत्साह देखते ही बनता था। सभी ने इस दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर इस आयोजन की सफलता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस आयोजन का भावुक क्षण उस समय आया जब देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों के परिवारों को मंच पर आमंत्रित कर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शहीद खीम चंद्र डोगरी की पत्नी प्रेमा डोगरी तथा कारगिल शहीद मोहन सिंह दानू की पत्नी उमा दानू को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए और शहीदों की कुर्बानी को याद किया गया।
