• October 15, 2025

आस्था पथ को क्षतिग्रस्त करने का लगाया आरोप

 आस्था पथ को क्षतिग्रस्त करने का लगाया आरोप

ऋषिकेश, 19 जुलाई । कांग्रेस ने पौधे लगाने के लिए आस्था पथ को क्षतिग्रस्त करने आरोप लगाते हुए सिंचाई विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कनिष्ठ अभियंता दिनेश चौहान को सहायक अभियंता के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला व पार्षद देवेन्द्र प्रजापति ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी द्वारा ऋषिकेश में बनाये गये आस्था पथ पर कुछ दिन पूर्व नगर निगम द्वारा पैदल चलने वाले पथ पर सीसी सड़क को तोड़कर पौधे रोपने का कार्य किया गया। इस घटना को लगभग एक सप्ताह होने वाला है और सिंचाई विभाग चुप्पी साधे बैठा है, जबकि आस्था पथ को सुरक्षित रखना सिंचाई विभाग का कार्य है। आस्था पथ की दीवार जो गंगा की तेज धार से लगी हुई है और जिससे शहर की सुरक्षा भी होती है उसके ऊपर शीशी सड़क को तोड़ना आस्था पथ के लिये खतरा है। कोई भी तकनीकी अभियंता इसको सही नहीं ठहरा सकता। ये कार्य सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है और इसको जल्द से जल्द ठीक करना चाहिये ताकि आस्था पथ सुरक्षित रह सके।

महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव मधु जोशी ने कहा कि पुस्ते पर लगाये गये पौधे पहले तो बचेंगे नहीं और अगर बच भी गये तो जब ये पौधे पेड़ों में तब्दील होंगे तब उनकी जड़ें आस्था पथ की दीवार को कमजोर कर उसमें दरारें डालने का काम करेंगी और आस्था पथ कमजोर हो जायेगा। इससे बरसात में शहर को भी खतरा हो सकता है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *