• February 7, 2025

रेलवे के महाप्रबंधक से सांसद शशांक मणि ने की विकास कार्यो की चर्चा

 रेलवे के महाप्रबंधक से सांसद शशांक मणि ने की विकास कार्यो की चर्चा

देवरिया, 18 जुलाई । सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर से मुलाकात की। गुरुवार को महाप्रबंधक से मिलकर सांसद ने रेलवे से जुड़े विकास कार्यों की चर्चा की।

सांसद शशांक मणि ने महाप्रबंधक से तीन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि कसया ढाले पर ओवरब्रिज न होने के कारण जनता को आएदिन कठनाई होती है। इसे जल्द से जल्द बनवाया जाये। अमृत रेलवे स्टेशन के तहत सौंदर्यीकरण में दे​वरिया रेलवे स्टेशन को भी ​शामिल कीजिए। देवरही माता के साथ देवरहा बाबा से जुड़े भित्ति चित्रों को स्टेशन की दीवारों पर बनाया जाये। ताकि लोग हमारे ऋषि, देवी, देवताओं के दर्शन कर सकें।

इस पर महाप्रबंधक ने कसया ढाले पर ओवरब्रिज बनवाने के लिए अनापत्ति प्रमाण देने पर सहमति जताई। इसके लिए सरकार से धन की मांग भी करने के लिए कहा। साथ ही कुशीनगर जनपद में तमकुही-छितौनी-पनियहवा रेलवे लाइन बनाने की परियोजना को जल्द मंजूरी देने पर भी सहमति दी। इससे तमकुही से वाल्मिकीनगर तक एक और रेल कनेक्शन मिलेगा। स्टेशन की दीवारों पर चित्र के सुझाव को उन्होंने स्वीकार कर लिया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *