नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले में चिकित्सक गिरफ्तार
हरिद्वार, 16 जुलाई । नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपित चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 15 जुलाई को बहादराबाद थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने ईलाज के दौरान अपनी नाबालिक पुत्री के साथ चिकित्सक डा. अब्दुल रहमान उर्फ अमन पुत्र बुन्दू हसन पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री ईलाज के लिए अब्दुल रहमान के मेडिकल स्टोर पर गई। ईलाज करने के बहाने आरोपित ने उसकी नाबालिंक पुत्री के साथ अश्लील हरकत एवं छेड़खानी की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच उप निरीक्षक कल्पना शर्मा के सुपुर्द की। मामला नाबालिग से जुड़े होने के कारण पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित चिकित्सक रहमान को गिरफ्तार कर लिया।






