• December 23, 2024

बकाया रुपये मांगने पर युवक की पीट -पीटकर हत्या

 बकाया रुपये मांगने पर युवक की पीट -पीटकर हत्या

नवादा ,14 जुलाई ।नवादा में अपना बकाया रुपया मांगना एक युवक को रविवार को महंगा पड़ा . रुपए मांगने पर बकायादारों ने युवक को लाठी -डंडों से पीट -पीटकर हत्या कर ढ़ी है.जिसके बाद सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। यह घटना नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कुज्झा गांव की है। घटना के बाद परिजन में कोहराम मचा गया.

मृतक युवक कुज्झा गांव निवासी गंगा चौहान का पुत्र बजरंगी चौहान है. मृतक के भतीजा ने बताया कि उनके चाचा का गांव के हीं रवि कुमार के यहां मजदूरी का रुपया बाकी था, जिसे वह मांगने गया था. रुपए मांगने पर वह आगबबूला हो गया ।बकाया रुपया नहीं दिया अैार उल्टा उसे गाली -गलौज देने लगा, जिसका विरोध करने पर उसके साथ लाठी -डंडे और लोहे के राड से जमकर पीटाई किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *