• December 23, 2024

कांग्रेस की कमलेश ठाकुर भाजपा प्रत्याशी से छह हजार से अधिक मतों से आगे धर्मशाला, 13 जुलाई (हि.स.)। देहरा

 कांग्रेस की कमलेश ठाकुर भाजपा प्रत्याशी से छह हजार से अधिक मतों से आगे धर्मशाला, 13 जुलाई (हि.स.)। देहरा

शिमला, 13 जुलाई ।उपचुनाव को लेकर चल रही मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर अपने प्रतिद्वंदी होशियार सिंह से 6000 से अधिक मतों से आगे चल रही हैं। मतगणना शुरू होने के बाद चार राउंड तक भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह से पीछे चल रही कमलेश ठाकुर ने पांचवें राउंड से बढ़त बनाते हुए छठे और सातवें और आठवें राउंड तक जबरदस्त लीड बनाई और उनकी यह लीड 6000 से ऊपर पहुंच गई है। आठवें राउंड की मतगणना खत्म होने तक भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह को 18842 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर को 24957 मत मिल चुके हैं। इस तरह उनकी यह बढ़त अब 6115 मतों की हो गई है।

गौरतलब है कि अब सिर्फ दो राउंड बाकी बचे हैं। मतगणना के 10 राउंड पूरे होते ही अंतिम परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। यहां से मुख्यमंत्री की पत्नी कांग्रेस की उम्मीदवार है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *