शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने पर केस दर्ज
नई दिल्ली, 13 जुलाई । दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की शिकायत पर कीर्ति चक्र विजेता शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर केस दर्ज किया है।
दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने शानिवार काे बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की शिकायत के अनुसार, एक फेसबुक प्रोफाइल में शहीद की विधवा की तस्वीर पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की गई है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 79, बीएनएस-2023 और धारा 67 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल जांच की जा रही है।