• December 27, 2025

कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बिजली के खंभों पर लिपटेगी पॉलिथिन

 कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बिजली के खंभों पर लिपटेगी पॉलिथिन

मेरठ, 12 जुलाई। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हैं। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अपने अधिकार क्षेत्र के 14 जिलों में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पहल की है। इसके लिए खंभों पर पॉलिथिन लपेटी जा रही है। जर्जर तारों को बदला जा रहा है।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ की प्रबंध निदेशक इशा दुहन ने सभी 14 जनपदों में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा कार्यों को मिशन मोड में करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद से अधिकारी और कर्मचारी सभी कार्यों को मिशन मोड में करने में जुट गए हैं। इसमें हाईटेंशन लाइनों और खंभों को निर्धारित मानक के अनुसार सही किया जा रहा है। जर्जर तारों को बदलने और कांवड़ मार्ग पर लगे बिजली खंभों पर उच्च गुणवत्ता की पॉलिथिन व टेप लपेटने, खुले में रखे ट्रांसफार्मरों की फेंसिंग करने, ट्रांसफार्मर लोड, कांवड़ मार्गों का सर्वे किया जा रहा है। मेरठ जनपद में गढ़ रोड, दिल्ली रोड, बेगमपुल से सोहराब गेट आदि कांवड़ मार्गों पर ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग की जा रही है। ढीले तारों को कसा जा रहा है। मुजफ्फरनगर में खुले तारों को बदलकर एबीसी कंडक्टर लगाने का कार्य हो रहा है। बुलंदशहर के डिबाई में क्रासिंग आर्म लगाने का कार्य किया जा रहा है।
इसी तरह से बागपत, मुरादाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर आदि जिलों में भी कांवड़ यात्रा को देखते हुए कार्य कराए जा रहा है। प्रबंध निदेशक इन कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *