तीन मंजिला इमारत से कूदकर युवक ने की आत्महत्या

काेरबा 9 जुलाई। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में घंटाघर स्थित तीन मंजिला इमारत से कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक के इस हरकत से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कोरबा में सीविल लाईन थाना अंतर्गत घंटाघर स्थित तीन मंजिला इमारत में चढ़कर एक युवक ने छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही वह खून से लथपथ हो गया। हादसे में युवक की माैके पर ही माैत हाे गई । युवक कौन है और कहां का रहने वाला है इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। सूचना मिलते ही 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम मौके पर पहुंच अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं सूचना मिलने पर सीविल लाईन पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल युवक की शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है , जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
