श्मशान की जमीन पर भाजपा से जुड़े दबंग लोगों को कब्जा

लखनऊ, 08 जुलाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी जमीनों पर कब्जा हटवाने के निर्देश के बावजूद लखनऊ में सुगामऊ तिराहे पर बने श्मशान की जमीन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े हुए स्थानीय दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया है। दबंग लोगों के भाजपा से जुड़े होने के कारण नगर निगम व जिला प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई करने से बच रहा है।
श्माशान घाट के बारे में स्थानीय लोग बताते हैं कि दो दशक पूर्व में सुगामऊ और आसपास गांव हुआ करते थे। बाद में सुगामऊ से लेकर चांदन और इंदिरा नगर तक छोटी बड़ी कालोनियां बन गयी। इसे देखते हुए तत्कालीन मंत्री नकुल दुबे ने रिहायसी लोगों की मांग पर श्मशान घाट बनवाया था। श्मशान घाट बनने के बाद यहां शवदाह आरम्भ हो गया।
स्थानीय निवासी राम सिंह ने बताया कि पहले श्मशान की जमीन के चारों ओर से खुली थी। इसके बाद श्मशान के पीछे की जमीन वालों ने दीवार खड़ा कर ली। इसी तरह दांयी ओर दुकानें बन गयी। श्मशान के सामने का हिस्सा जो फैलाव में था, उस पर गिट्टी, मोरंग रखकर बेचा जाने लगा। बालू मोरंग के व्यापारी ने श्मशान की जमीन पर ही दुकान खड़ा कर ली और कब्जा कर लिया।
उन्होंने बताया कि भाजपा से जुड़े दबंग व्यापारी के भतीजे भाजपा से ही पार्षद है। इसी का रौब दिखा कर दबंग व्यापारी ने दुकान बनायी और इसके बाद बाकि जमीन पर अपना सामान रखकर आज भी बड़े आराम से व्यापार कर रहे है। इसी तरह एक और दुकान खड़ी हो गयी, उस दबंग व्यापारी का भी सामान श्मशान की जमीन पर ही फैला रहता है।
नगर निगम के अंतर्गत आने वाले श्मशान की जमीन को खाली कराने के लिए स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। जिस पर नगर निगम के नगर आयुक्त को समुचा प्रकरण देखने और आख्या लगाने के निर्देश हुए है। इसके बावजूद अभी तक मौके पर नगर निगम का कोई अधिकारी नहीं पहुंच सका है।
