मुख्यमंत्री साय ने कुएं हादसे में पांच लोगों की मौत पर जताया दुख

रायपुर, 5 जुलाई। मुख्यमंत्री साय ने ग्राम किकिरदा में हुए कुएं हादसे में पांच लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीटर हैंडल एक्स पर ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह बिर्रा थानांतर्गत किकिरदा गांव में स्थित पुराने कुएं में गिरी लकड़ी को निकालने एक-एक कर पांच लोग उतरते गए, जो वापस बाहर नहीं आ सके। आशंका जताई जा रही है कि काफी दिनों से बंद कुएं में जहरीली गैस का रिसाव होने से सभी की मौत हुई है। फिलहाल शवों को बाहर निकालने की कार्रवाई जारी है।
