तेल टैंकर के सड़क से फिसलकर झेलम नदी में गिर जाने से चालक समेत दो लोग लापता

बांदीपोरा 05 जुलाई। बांदीपोरा जिले में एक तेल टैंकर के सड़क से फिसलकर झेलम नदी में गिर जाने से चालक समेत दो लोग लापता हो गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रीनगर से सुंबल की ओर जा रहा एक अज्ञात तेल टैंकर गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि के दौरान वांगीपोरा चेकपोस्ट के पास सड़क से फिसल गया और झेलम नदी में गिर गया। कथित तौर पर लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने के कारण चालक ने टैंकर पर से नियंत्रण खो दिया था।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय तेल टैंकर में चालक और उसका साथी सवार थे। राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) और पुलिस के अधिकारियों ने दोनों का पता लगाने और टैंकर को नदी से बाहर निकालने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि टैंकर का तेल झेलम नदी में भी गिरा है या नहीं। खबर लिखे जाने तक बचाव अभियान जारी था।
