देशभर में हनुमान जयंती की धूम, CM योगी ने दी बधाई …
Hanuman Yayanti 2023: देशभर में आज हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इस मौके पर लोग अपनों को हनुमान चालीसा की चौपाई के साथ- साथ लोग शुभकामना संदेश भेज रहे हैं। इस अवसर पर आज सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में लोग हनुमान मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं हर जगह पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। हनुमान जयंती पर केंद्र सरकार भी नजर बनाए हुए है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त रखने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी. अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शुभकामनायें दी …
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि आप सभी को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं। इस पावन पर्व पर भगवान हनुमान के चरणों में वंदन के साथ मैं हर किसी के कल्याण की कामना करता हूं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि-
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।
'श्री हनुमान जयंती' की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 6, 2023
भाजपा के 44वें स्थापना दिवस पर CM योगी ने दी बधाई, कहा- हम सभी ‘सेवा ही संगठन’
BJP स्थापना दिवस: हम भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति से लड़ेंगे’- पीएम मोदी