टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर मुरादाबाद में क्रिकेट प्रेमियों ने मनाई दिवाली

मुरादाबाद, 29 जून । टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम की 17 वर्ष बाद जीत का जश्न पीतलनगरी मुरादाबाद में हर्षोल्लास से मनाया गया। फाइनल मैच के अंतिम ओवर की लास्ट गेंद पर जैसे ही भारतीय टीम के खाते में जीत दर्ज हुई वैसे ही लोगों ने आसमान में आतिशबाजी छोड़ने शुरू कर दी।
इसे भी पढ़े :-एक युग का अंत: कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
शनिवार को टी 20 विश्व कप 2024 का खिताबी मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। भारत ने अजेय रहते हुए चैंपियनशिप जीती है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी।
