• December 26, 2025

जौनपुर डाकघर ने बनाये सर्वाधिक आधार कार्ड , किया गया सम्मानित

 जौनपुर डाकघर ने बनाये सर्वाधिक आधार कार्ड , किया गया सम्मानित

जौनपुर 29 जून पूरे प्रदेश में सर्वाधिक आधार कार्ड को बनाने के लिए जौनपुर डाक विभाग को सम्मानित किया गया। टॉप तीन में पूर्वांचल का एक भी जिला इसमें शामिल नहीं है, इसमें फतेहगढ़. दूसरे और गोंडा तीसरे नंबर पर है।

जौनपुर डाकघर ने सालभर में कुल 93 हजार 126 आधार कार्ड बनाए। इसके लिए मुख्य डाक अधीक्षक परमानंद कुमार को लखनऊ में पुरस्कृत भी किया गया।यह आधार कार्ड जिले के एक मुख्य डाकघर और 28 उप डाकघर में बनाए जाते हैं। इसमें नया आधार फ्री में, बायोमीट्रिक संशोधन का 100 रुपये और अन्य का 50 रुपये शुल्क लगता है।

वर्ष 2023-24 में अप्रैल से मार्च तक कुल 93 हजार 126 आधार कार्ड बनाए गए। इसके लिए मुख्य डाकघर और उप डाकघर में एक-एक कंप्यूटर और बॉयोमीट्रिक मशीन लगाई गई है।पूर्व में प्राइवेट फर्म पर आधार कार्ड बनाने में गड़बड़ी को देखते हुए सरकार की तरफ से इसको बनाने की जिम्मेदारी डाकघर और बैंकों को दे दी गई ।

जौनपुर डाक अधीक्षक परमानंद कुमार ने बताया कि जनता की जरूरतों को देखते हुए एक मुख्य डाकघर और 28 उप डाकघरों में आधार कार्ड बनाया जाता है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *