प्रदीप जोशी की नियुक्ति पर सवाल के साथ व्यापम की तरह एनटीए भी किया जाए भंग: विवेक तन्खा
जबलपुर, 29 जून मध्य प्रदेश के जबलपुर में राज्य सभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने नीट के अध्यक्ष बनाए गए प्रदीप जोशी की नियुक्ति की संवैधानिकता पर भी सवाल करने के साथ नीट परीक्षा में धांधली और अध्यक्ष पद की नियुक्ति पर बड़ा बयान दिया है। विवेक तंखा ने मांग की है कि जिस तरह व्यापम को भंग कर दिया गया था उसी तरह एनटीए को भी भंग करना चाहिए।
अपने एक्स अकाउंट पर सांसद विवेक तंखा ने पोस्ट कर यह मांग की है कि जिस तरह CLAT का दायित्व नेशनल लॉ स्कूल वह हस्तांतरित किया गया है इस तरह एनटीए का दायित्व एम्स के कंसोर्टियम को सौंप देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2016 तक एम्स अपनी परीक्षाएं खुद संचालित करता था पर अब वह परीक्षाओं के लिए एनटीए पर निर्भर है। यह तो इस तरह की बात है कि एक प्राइवेट संस्थान को ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं कराने का काम सौप दिया हो, जो एक बड़ी विडंबना है। मीडिया से चर्चा करने के दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी लोग राजनीति कर रहे हैं वह इससे बचें क्योंकि यह बच्चों के भविष्य का सवाल है।
विवेक तन्खा ने नीट के अध्यक्ष बनाए गए प्रदीप जोशी की नियुक्ति पर भी सवाल खड़े करते हुए अभी तक उन्हें ना हटाए जाने पर भी प्रश्न किया है। उन्होंने पूछा है कि आखिर किस रिक्रूटमेंट अधिकार के तहत नीट अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है।





