रांची-देवघर कॉरिडोर के डीपीआर का काम अंतिम चरण में : विधायक सुदीप्य

गिरिडीह, 18 जून झामुमो के वरिष्ठ नेता और गिरिडीह के विधायक सुदीप्य कुमार ने कहा कि 170 किलोमीटर के प्रतावित रांची-देवघर कॉरिडोर का डीपीआर बनाने का काम अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो दूर्गापूजा तक परियोजना का शिलान्यास संभव है।
विधायक ने कहा कि उन्होंने कहा कि एक हजार करोड़ के अधिक लागत की इस परियोजन होली टूरिस्ट कॉरिडोर का निर्माण कार्य स्टेट हार्डवे ऑथिरिटी ऑफ झारखंड (सेज) के जरिए किया जाना है। कॉरिडोर के बनने से सनातन धर्मियों के मां छिन्नमस्तिके तीर्थ क्षेत्र, सरनाधर्म के लुगुगुरु घंटाबाडी धर्मगढ, मारंग बुरु तीर्थ स्थल (पारसनाथ) एवं जैन धर्मवलम्बियों के तीर्थ क्षेत्र शिखर जी मधुबन आने वाले पर्यटकों की सड़क यात्रा सुगम और सरल हो जायेगी। इसके साथ रांची से वाया गिरिडीह बाबाधाम जाने वाले पर्यटकों की सड़क मार्ग की दूरी भी लगभग 50 किलोमीटर कम हो जायेगी। उन्होंने कहा कि 2019 से ही उनकी सरकार सर्वधर्म समभाव के दृष्टिकोण के आधार पर समावेशी विकास कर रही है।
