काली माता फाटलू पर हुआ मेले का आयोजन
चिनैनी, 15 जून (हि.स.)। काली माता फाटलू पर मेले का आयोजन किया गया। उधमपुर की तहसील चिनैनी से 18 किलोमीटर की दूरी पर सड़क से 200 मीटर पैदल चलकर आप काली माता फाटलू के दरबार में जाकर दर्शन प्राप्त कर सकते हैं। इलाका गांव चज्ज पंचायत मतलोवा ए में पड़ता है।
काली माता फाटलू पर हर साल तमदेह के दूसरे दिन चज्ज में मेला लगता है। काली माता फाटलू एक पेड़ के बीच में विराजमान हैं, दूसरी तरफ के पत्थर के पास माता के छोटे छोटे पैरों के निशान हैं, नाग देवता और त्रिशूल विराजमान है जबकि सीढ़ियों से उत्तर कर नीचे बड़ा पत्थर दिखाई देगा। ऐसी मान्यता है कि उस पत्थर में 33 करोड़ देवी-देवता विराजमान हैं। यह 200 साल से भी ज्यादा पुराना मंदिर है, जहां जो भी मां के दर्शन करने आता है, हर साल दर्शन करने फिर जरूर आता है। पिछले 11 सालों से लगातार यहां रात्रि जागरण होता है




