• December 28, 2025

सरकार ने मांगा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन

 सरकार ने मांगा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन

कानपुर,15 जून (हि.स.)। दिव्यांगजन सशक्ती कारण विभाग उत्तर प्रदेश ने कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के तहत दिव्यांगजनों को निशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है। यह जानकारी शनिवार को कानपुर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विनय उत्तम ने दी।

उन्होंने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से दिव्यांगजनों को सरकार ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, स्टिक, स्मार्ट केन, वॉकर, कान की मशीन, एमआरकिट, लिप्रोसी किट, ब्रेल किट आदि सहायक उपकरण नि:शुल्क प्रदान किये जाते है।

श्री उत्तम ने बताया कि विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल https://divyangjanup.upsdc.gov.in विकसित किया है। जिस पर जाकर दिव्यांगजन ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कानपुर नगर के ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण की आवश्यकता है वह दिव्यांगजन पोर्टल पर जाकर आवेदन करें।

जाने आनलाइन आवेदन के लिए कौन-कौन से चाहिए आवश्यक प्रमाणपत्र

उन्होंने बताया कि आवेदन करते समय दिव्यांगता प्रदर्शित करती हुई एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, जन्मतिथि उप आयु प्रमाण पत्र-आधार कार्ड, हाईस्कूल मार्कशीट अथवा चिकित्सक से प्रमाणित आयु सत्यापित, पहचान प्रमाण पत्र वोटर आई.डी. अथवा हाईस्कूल मार्कशीट अथवा यू.डी.आई.डी. कार्ड, आय प्रमाण पत्र शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले दिव्यांगजन की वार्षिक आय 56.460.00 रुपये एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले दिव्यांग की वार्षिक आय 46,080.00 जो तहसील से जारी अथवा सांसद, विधायक, महापौर,ग्राम प्रधान ने जारी किया हो), दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यू.डी.आई.डी. कार्ड, अनु. जाति. एवं जनजाति हेतु जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, चिकित्सा अधिकारी का उपकरण दिये जाने हेतु संस्तुति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दिव्यांगजन किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी (सेवायोजन कार्यालय परिसर निकट गोल चौराहा, जी.टी. रोड) कानपुर नगर में सम्पर्क कर सकते हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *