• December 28, 2025

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रमों की शुरुआत, 153 पार्कों में होगा आयोजन

 अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रमों की शुरुआत, 153 पार्कों में होगा आयोजन

लखनऊ, 15 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर प्रत्येक जनपद केन्द्रों और सरकारी विभागों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए शनिवार 15 जून से 21 जून तक सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक, मेडिकल समूहों के कार्यकर्ताओं की ओर से भी विभिन्न आयोजन हो रहे है।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की योग थीम को लेकर अपील की। मुख्य सचिव ने अपील में कहा कि प्रदेश का हर व्यक्ति अपने रुचि के अनुसार योग करें। दशम् अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए सरकारी कार्यालयों में साप्ताहिक कार्यक्रम आरम्भ हुआ है। योग फॉक सेल्फ एंड सोसाइटी की थीम पर सभी सरकारी कार्यालयों में योगाभ्यास कराया जा रहा है। सरकारी कामकाज के साथ योग का भी भरपूर आनन्द लीजिए।

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ में होने वाले आयोजनों को लेकर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शनिवार को नगर निगम, जिला प्रशासन के अधिकारियों संग बैठक की। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि लखनऊ में 15 जून से लोहिया पार्क, अरविन्दो पार्क, कालिन्दी पार्क में योग सप्ताह का आयोजन शुरु हुआ है। इसके साथ ही कुल एक सौ तिरपन पार्को में आयोजन होना है। इसमें नगर निगम के भी सौ पार्क शामिल है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम के पार्कों की स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था और आयोजनों को लेकर व्यवस्था संबंधित निर्देश दे दिये गये है। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस, 21 जून को सुबह के वक्त जिला प्रशासन समेत तमाम विभागीय अधिकारी स्वयं भी योगा करेंगे। इससे पहले अपने घरों, अभ्यास केन्द्रों पर अभ्यास किया जायेगा।

लखनऊ शहर में प्रतिष्ठित विवेकानन्द पालिक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान की ओर से एक जून से ही निराला नगर स्थित विवेकानन्द मठ पार्क में योगाभ्यास कराया जा रहा है। सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर सैकड़ों लोगों का योगाभ्यास के लिए विवेकानन्द मठ पार्क में पहुंचना होता है। आगामी एक्कीस जून, अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस तक चार समूहों में यह योग अभ्यास कार्यक्रम लगातार चलने वाला है।

शहर के ही इंदिरा नगर क्षेत्र के लक्ष्मीबाई पार्क में महिलाओं के समूह की ओर से अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर योगा अभ्यास किया जा रहा है। योगा अभ्यास में महिलाएं एक साथ विभिन्न क्रियाएं कर रही है। योग आसन सिखाने के लिए योग प्रशिक्षिका सुबह छह बजे ही पार्क में पहुंच जाती है।

आयुष विभाग की ओर से भी अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए शनिवार को टुड़ियाघाट स्थित आयुर्वेद महाविद्यालय में योग सप्ताह के आरम्भ का कार्यक्रम रखा गया। विभागीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी दयाशंकर मिश्र दयालु ने योग आसन की मुद्रा लेकर सात दिवसीय कार्यक्रम का आरम्भ किया। कार्यक्रम में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर भी पहुंचें।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस विभाग की ओर से योग अभ्यास किया गया। पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रुप से सुबह के वक्त योग अभ्यास कर अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी शुरु की। फतेहपुर की तरह ही प्रदेश के अन्य जनपदों में भी पुलिसकर्मियों ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के योग सप्ताह की शुरुआत करते हुए प्रथम दिन योग अभ्यास किया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *