Sushant Singh Rajput Death Anniversary: SSR की पुण्यतिथि पर लाचार दिखा परिवार , बहन बोली तुम्हारी मौत आज भी राज़
एक ऐसा एक्टर जिसने कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया जिसकी मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है। कुछ लोगो का कहना था की उन्होंने खुदखुशी की पर वही दूसरे लोगों का कहना है की एक्टर ने खुदखुशी नहीं की बल्कि उनकी हत्या हुई है जिसमें बॉलीवुड का हाथ है। इन बातों में कितनी सच्चाई है इसका आज तक खुलासा नहीं हो पाया है। ये सब पढ़ कर आप समझ ही गए होंगे की हम किसकी बात कर रहे है हम बात कर रहे है सुशांत सिंह राजपूत की जिन्होंने बड़े ही कम समय में बॉलीवुड में एक अपनी अलग पहचान बना ली थी। जिन्होंने एम एस धोनी ,केदारनाथ ,छिछोरे ,राबता,दिल बेचारा जैसी बेहतरीन मूवीज में अभिनय करके अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
पटना में जन्मे थे सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना जिले में हुआ था। वो अपने माँ बाप के एकलौते बेटे थे और यही कारण था की बचपन में उन्हें अपने परिवार से काफी लाड प्यार मिलता था।सुशांत बचपन से पढ़ाई में बहुत अच्छे थे और इसीलिए सुशांत इंटर के बाद दिल्ली इंजीनियरिंग करने चले गए पर नियति को कुछ और ही मंज़ूर था। बचपन से सुशांत के मन में एक्टिंग का कीड़ा था इसलिए कुछ वक़्त बाद उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर लिया और अपने एक्टिंग पर फोकस करने लगे। इसके बाद सुशांत को बतौर एक्टर छोटे मोटे रोले मिलने लगे और उनके करियर की शुरुवात हिंदी सीरियल किस देश में है मेरा दिल से हुआ और बॉलीवुड में उनकी पहेली मूवी थी कई पो चे से जो की एक सक्सेसफुल मूवी थी जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया था और उनके एक्टिंग का सिक्का चल निकला था।

https://www.instagram.com/p/C8LdUDsyw4r/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
मौत के 4 साल पर सवाल बरक़रार
ठीक आज के 4 साल पहले 14 जून 2020 को उनकी मौत की खबर सामने आयी थी और हमेशा की तरह आज भी वो सोशल मीडिया x पर ट्रेंड कर रहे है। उस दिन को याद करते हुए लोग आज भी भावुक नज़र आये लोगों का कहना था की उनको आज भी यकीन नहीं हो रहा की सुशांत आज उनके बीच मौजूद नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो जब सुशांत के चाहने वालो को पता चला की सुशांत नहीं रहे तो चरों तरफ भूचाल सा मच गया। हर कोई सुशांत की मौत की वजह जानने को बेक़रार था। हर कोई ये पूछ रहा था की एक हँसता खेलता चेहरा मौत को कैसे गले लगा सकता था। आपको बताते चले की सुशांत की डेड बॉडी उनके बांद्रा स्तिथ फ्लैट में पंखे से लटक रही थी , पहली नज़र में लोगो ने इसे आत्महत्या करार दे दिया पर कुछ लोग इस पर सवाल भी खड़े कर रहे थे वो सवाल आज भी बरक़रार है जिसमे ये खुलासा हुआ था की सुशांत को बॉलीवुड इंडस्ट्री में बॉयकॉट का सामना करना पड़ रहा था जिसकी वजह से वो परेशान थे वहीं एक बड़ा खुलासा उनकी गर्लफ्रेंड रिहा चक्रवर्ती को लेकर हुआ की वो सुशांत को ड्रग्स देती थी और उसके बैंक अकाउंट से बहुत सारे पैसे वो अपने और अपने भाई के अकाउंट में ट्रांसफर करती थी । इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई जिसके बाद और भी चौकाने वाले सच सामने आये । रिहा ने अपने बयान में ये बताया की वो ड्रग्स सप्लाई का काम करती है और उन्होंने बहुतों को ड्रग्स बेचा है जिसमे बड़ी अभिनेत्रियों का नाम शामिल है जैसे दीपिका पादुकोणे,श्रद्धा कपूर,रपूलप्रीत और सारा अली खान ।
लोगों की याद में आज भी ज़िंदा है सुशांत
सुशांत के बारे में लोगों का ये कहना था की वो काफी सरल नेकदिल इंसान थे। वो एक्टिंग को लेकर काफी पैशनेट थे और यही वजह है की इंजीनियर होते हुए उन्होंने एक्टिंग में अपना हाथ आज़माया ,उन्होंने अपने करियर की शुरुवात टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता जैसे सीरियल से किया जिसकी वजह से वो घर – घर में मशहूर हो गए। सुशांत पढ़ने में काफी होशियार थे और उनको एक्टिंग के अलावा किताबे पढ़ने ,स्पेस और साइंस के बारे में जानना अच्छा लगता था और शायद यही वजह है की उनके पास उनका खुद का टेलेस्कोप था जिससे वे चाँद तारों को देखा करते थे। शुशांत को इन चीज़ो में इतनी ज्यादा दिलचस्पी थी की उन्होंने चाँद पर भी ज़मीन ले रखी थी। सुशांत की यादें उनके चाहने वालों के दिलों में बसी हुई है और उन यादों को संजो कर रखना चाहते है। अभिनेत्री अदा शर्मा भी उनमे से एक है जिन्होंने सुशांत के मरने के बाद उनके फ्लैट को खरीदा है। सुशांत हम सबके यादो में हमेशा ज़िंदा रहेंगे और चौथी पुण्यतिथि पर सुशांत को शत् शत् नमन ।
खुशी सिंह





