• December 31, 2025

जम्मू-कश्मीर की घटना में अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने कड़ी निंदा की, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

 जम्मू-कश्मीर की घटना में अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने कड़ी निंदा की, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हिन्दू तीर्थ यात्रियों के बस पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। इस संबंध में उन्होंने मंगलवार को जिलाधिकारी प्रतिनिधि के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग किया गया कि आतंकवादियों एवं उनके आकाओं के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किया जाए।
आरसीपी प्रान्त अध्यक्ष डाॅ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार रियाशी में आतंकवादियों के द्वारा मारे गए तीर्थयात्रियों के परिवारों को पचास-पचास लाख रुपये और घायलों को 10-10 लाख रुपये दिए जाएं। आतंकवादियों के प्रति कठोरतम कार्यवाही और उनके आका पाकिस्तान को भी सबक सिखाया जाए।
एडवोकेट फोरम के प्रान्त उपाध्यक्ष प्रभाकर तिवारी ने कहा कि आतंकवादियों को मृत्युदंड दिया जाए जिससे उनसे सहानुभूति रखने वालों का मनोबल कमजोर हो सके । प्रतिनिधि मण्डल में विभाग अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, कार्याध्यक्ष कुंवर दूबे ,जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय, विभाग महामंत्री चन्द्र प्रकाश तिवारी, कृष्ण कुमार उपाध्याय, सन्तोष मिश्र, गोविंद गुप्त, सुरेन्द्र यादव, सुधांशु कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मलित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दीपक/सियाराम
समरससमरससमरसहिस
Low
HREG HHAR 165

रेवाड़ीः किसानों ने कृषि महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Rewari//Farmers submitted memorandum to the minister

रेवाड़ी, 11 जून (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा बावल स्थित लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल के आवास के बाहर मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया। किसान यूनियन ने बावल स्थित चौधरी चरण सिंह कृषि महाविद्यालय में सीटें कम करने का विरोध किया और सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर मंत्री को अपना एक ज्ञापन भी सौंपा।

बावल में मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल के आवास पर जाकर अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि बावल के किसानों ने कृषि महाविद्यालय के लिए 200 एकड़ जमीन दी थी। सरकार ने इस पर अच्छा भवन और आवास बनाया। पहले यहां 6 वर्षीय कोर्स की 55 सीटें और 4 वर्षीय कोर्स की 175 सीटें थी। लेकिन इस बार सरकार ने कृषि महाविद्यालय में 6 वर्षीय कोर्स की सीटें घटाकर 40 और 4 वर्षीय कोर्स की सीटें घटाकर 165 कर दी हैं। जबकि जिस तरह से आबादी बढ़ी है उसके हिसाब से यहां सीटें बढ़नी चाहिए थी। इसी के विरोध में नारेबाजी करते हुए लोग बावल स्थित लोक निर्माणमंत्री डा. बनवारी लाल के आवास पर पहुंचे और अपनी मांगों का लेकर ज्ञापन सौंपा।

किसानों का कहना है कि डा. बनवारी लाल स्थानीय विधायक होने के साथ हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं। इसलिए उनसे लोगों को उम्मीदें ज्यादा है कि वो उनकी मांगों को पूरा कराएंगे। ज्ञापन के अनुसार उनकी मांग है कि 6 वर्षीय कोर्स की 100 सीटें और 4 वर्षीय कोर्स की सीटें बढ़ाकर 200 की जाए। इसके अलावा यूनिवर्सिट में स्थानीय छात्रों को 5 प्रतिशत का आरक्षण भी मिलना चाहिए। मंत्री डा. बनवारी लाल ने लोगों की बातों को धैर्य से सुना और कहा कि वे मुख्यमंत्री से इस बाबत बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वे स्थानीय युवाओं को वरीयता देने के लिए भी मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *