रियासी के जंगलों में लगी आग, दू दू कर जल रहे पेड़ पौधे

ग्रा मोड़ में बन रहे रेलवे स्टेशन के पास की पहाड़ियों में फिर शरारती तत्वों ने आग लगा दी। देखते ही देखते जंगल दू दू कर जलने लगे जिस तरह से लगातार गर्मी बढ़ रही है और गर्मी बढ़ने का मुख्य कारण पहाड़ियों में आग लगना भी है। हालांकि विभाग दावे कर रहा है कि हम उन लोगों को चिन्हित कर रहे हैं जो इस तरह से कार्याना हरकत करते हैं। जिला विकास आयुक्त ने चेतावनी देते हुए कहां है जो लोग आग लगाते है उन पर कार्रवाई करते हुए पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगाएंगे। कड़ी चेतावनी देने के बावजूद भी शरारती तत्व बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार आगजनी हो रही है।
इस आगजनी से सैंकड़ो के तादाद में जीव जंतु अपनी जान गवा रहे हैं और इसके साथ-साथ पर्यावरण दूषित और खतरे की ओर बढ़ रहा है।
